धनखड़ ने किसान रामू लाल एवं उनके परिजनों से की मुलाकात
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान में दूदू के किसान रामू लाल बामू और उनके परिजनों तथा श्री धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बुधवार को संसद भवन में मुलाकात की।;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-01 17:03 GMT
नयी दिल्ली । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान में दूदू के किसान रामू लाल बामू और उनके परिजनों तथा श्री धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बुधवार को संसद भवन में मुलाकात की।
गौरतलब है कि रामू लाल जी बामू ने दूदू में अपनी 14 बीघा ज़मीन पर उप राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड निर्माण की खातिर स्वीकृति प्रदान की थी।
श्री धनकड़ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“ रामू लाल जी बामू ने दूदू में अपनी 14 बीघा ज़मीन पर उपराष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के लिए हेलीपैड निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी। ”
उप राष्ट्रपति ने रामू लाल जी बामू एवं उनके परिजनों और श्री धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मुलाक़ात करते हुए एक्स पर अपनी फोटो भी साझा की।