धनखड़ और ममता बनर्जी ने लोगों से हरियाली बचाने की अपील की
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों से हरियाली बचाने के लिये वृक्षारोपण की अपील की;
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों से हरियाली बचाने के लिये वृक्षारोपण की अपील की है।
धनकड़ ने ट्वीट कर कहा, “मैं लोगों से वृक्षारोपण की अपील करता हूं।” उन्होंने विभिन्न जगहों पर खुद वृक्षारोपण करते हुए कहा, “अम्फान चक्रवात के कारण पर्यावरण को भारी नुकसान उठाना हुआ है।”
धनकड़ ने कहा, “बैरकपोर विज्ञान शहर, विक्टोरिया मेमोरियल के अलावा राजभवन में वृक्षारोपण किया जाएगा।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अम्फान के कारण भारी मात्रा में हुए जान-माल के नुकसान के मद्देनजर लोगों से वृक्षारोपण की अपील की है।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी को शुभकामनाएं। हरियाली बचाओ, जीवन बचाओ। चक्रवात के बाद कोलकाता और दक्षिण बंगाल में अपूरणीय पारिस्थितिकीय क्षति हुई है।”
उन्होंने लिखा, “हमारे राज्य में हजारों पेड़ उखड़ गये। राज्य में हरियाली की दिशा में सबको एकजुट होना चाहिए।”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष भी आज वृक्षारोपण करते नजर आये।