अंधाधुंध फायरिंग में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत
धनबाद ! झारखंड में धनबाद जिले के सरायढेला में अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में आज धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई।;
धनबाद ! झारखंड में धनबाद जिले के सरायढेला में अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग में आज धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत हो गई।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक आर के मल्लिक ने इस घटना की पुष्टि की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नीरज सिंह अपनी गाड़ी से सरायढेला के पास थे तभी अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना में घायल हुये श्री सिंह और उनके तीनों साथियों को सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह भी अस्पताल पहुंच गये हैं।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही झरिया के विधायक और नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच अस्पताल के आसपास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात किये गये हैं।