धमतरी: पूर्व पार्षद के पति की हत्या 2 साथियों ने की थी
छत्तीसगढ़ के धमतरी में पूर्व पार्षद के पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है;
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में पूर्व पार्षद के पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल ने आज मीडिया को बताया कि 25 अगस्त को बालाजी कॉलोनी के पीछे एक डबरी में ब्राह्मणपारा की पूर्व पार्षद के पति संतोष यादव का शव संदिग्ध हालत में मिला था।
कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश कर रही थी। जांच में पता चला कि संतोष यादव और उसके दोस्त चन्द्रकांत पांडे उर्फ काजू तथा धीरज सोनी उर्फ झबलू ने घटना की रात जमकर शराब पी थी।
पैसे के लेनदन और पुरानी रंजिश को लेकर उनमें विवाद हो गया। इस पर काजू और झबलू ने संतोष को जमकर पीटा और डबरी के दो तीन फीट गहरे पानी में औंधे मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद दोनों वहां से चले गये। सुबह लोगों ने डबरी में शव को तैरते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को जांच पड़ताल में शराब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों एक साथ किसी बात को लेकर विवाद करते नजर आये। पुलिस ने काजू और झबलू को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।