धमतरी जिला निवासी की कोरोना के कारण मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कोरोना संक्रमित मरीज की राजधानी रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
By : एजेंसी
Update: 2020-06-16 11:25 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कोरोना संक्रमित मरीज की राजधानी रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार धमतरी जिले के किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। कल एम्स रायपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी, जो स्थानीय बठेनापारा का निवासी था। उसे 27 मई को किडनी बीमारी के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। बारह जून को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें कोरोना वायरस पाया गया। धमतरी सीएमएचओ डॉ डी के तुर्रे ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के प्रोटोकाल के मुताबिक मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब केवल दो एक्टिव केस रह गए हैं।