अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर डीजीएम की हत्या
दिल्ली स्थित बीएचईएल कार्यालय में तैनात डीजीएम की बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी;
नोएडा। दिल्ली स्थित बीएचईएल कार्यालय में तैनात डीजीएम की बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वीरवार सुबह डीजीएम के परिजन कोतवाली सेक्टर 39 गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे थे। देर शाम को उनका शव सेक्टर 105 हाजीपुर के जंगल से बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सेक्टर 104 में अमित पांडेय (42) परिवार के साथ रहते थे। वह दिल्ली स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के कार्यलय में डीजीएम थे। वह बुधवार शाम ऑफिस से नोएडा अपने घर के लिए निकले थे। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ मिला।
वीरवार सुबह परिजनों ने कोतवाली सेक्टर 39 में डीजीएम की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस को वीरवार देर शाम सेक्टर 105 जंगल में एक अज्ञात शव मिला। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई तो उसकी पहचान अमित पांडे के रूप में हुई।
मृतक के शरीर पर गोली लगने की निशान मिले हैं। सीओ प्रथम पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।