जातीय राजनीति के कारण कृषि का विकास नहीं: मस्त

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के भदोही से सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने आज आरोप लगाया कि बिहार में जातीय राजनीति के कारण कृषि का विकास नहीं हो पा रहा है;

Update: 2017-05-21 13:26 GMT

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के भदोही से सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने आज आरोप लगाया कि बिहार में जातीय राजनीति के कारण कृषि का विकास नहीं हो पा रहा है ।

 मस्त ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जातीय राजनीति के कारण बिहार कृषि के क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ पा रहा है । राज्य में सत्तारुढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति करने वाले लोग बिहार जैसे कृषि प्रधान राज्य में सरकारी खजाना लूटने को जनादेश मान रहे है ।

भाजपा सांसद ने कहा कि राजद की पहली शर्त यह है कि ..घाट , बाट , हाट लूटेंगे और ठाठ से रहेंगे। इसीलिये यादव के राज में किसानों की समृद्धि नहीं हो सकी । यादव को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि संकट के समय उन्हें धैर्य रखना चाहिए क्योंकि उन्होंने जो किया है वहीं दिखायी पड़ रहा है और पूर्व में भी यही दिखा है । 

Tags:    

Similar News