शिवपुरी में देवर ने भाभी की हत्या कर दी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक व्यक्ति ने अपनी चचेरी भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-12 11:27 GMT
शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक व्यक्ति ने अपनी चचेरी भाभी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्लारपुर में प्रेम प्रसंग के चलते मनोज रजक ने अपनी चचेरी भाभी वर्षा रजक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
महिला का पति बाहर गया हुआ था। आरोपी का आज कमरा खोला गया, जहां वर्षा का शव रक्त रंजित अवस्था में मिला। आरोपी मौके से फरार है।