विकास के नाम पर विनाश बर्दाश्त नहीं

नागरिकों और व्यापारियों ने इस बात को स्पष्ट कहा कि विकास के नाम पर विनाश सहन नहीं किया जाएगा;

Update: 2018-04-03 16:52 GMT

रायपुर। चांदनी चौक नेहरू नगर से वीरभद्र नगर भगत सिंह चौक मठपारा जलगृह मार्ग होते हुए भाटागांव तक रोड के दोनों तरफ  15 - 15 फीट की तोड़फोड़ किये जाने की घरों में मार्किंग होने के बाद नागरिकों का आक्रोश जाहिर होने लगा है । नागरिकों और व्यापारियों ने इस बात को स्पष्ट कहा कि विकास के नाम पर विनाश सहन नहीं किया जाएगा । बस स्टैंड के नाम पर होने वाले चौड़ीकरण का सभी ने विरोध व्यक्त किया ।

कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के  द्वारा मठपारा चौक में आयोजित नुक्कड़ सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रमेश वर्ल्यानी शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इंदर चंद धारीवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद चौबे , अजय हंसा सहित वार्ड के नागरिकों ने संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि 15 - 15 फीट का जो चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन के द्वारा दिया गया है वह कदापि जनहित में नहीं है ।।सैकड़ों घर और दुकान ऐसी है जिनकी कुल चौड़ाई 15 फीट है उनका पूरी तरह से आशियाना उजड़ जाएगा, कमाने खाने का साधन उनका समाप्त हो जाएगा इसलिए चौड़ीकरण नहीं किया जाना चाहिए ।       

धरने को संबोधित करते हुए सुशील ओझा राजेश पांडे मनोज धनगर नागो दीप वकील अली हेमकरन देवांगन शशांक मिश्रा पुष्पेंद्र परिहार राजू नायक  सहित अन्य लोगों ने कहा कि शहर के पुराने भाग में चौड़ीकरण के नाम पर वर्षों से बसे लोगों को उजाड़ने का षड्यंत्र सफल नहीं होने दिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि इसके पहले इसी तरह ऐतिहासिक रावण भाटा मैदान को भी समाप्त करने का कुचक्र रचा गया था जिसका विरोध होने पर रावण भाटा का मैदान सुरक्षित रह सका है ,इसी तरह क्षेत्र के नागरिकों को भी अपने घर और दुकान को बचाने के लिए लड़ना होगा तभी सफलता मिलेगी । 

Tags:    

Similar News