बिस्कुट फैक्ट्री में आग लगने से संपत्ति हुई नष्ट

बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।;

Update: 2018-01-27 14:07 GMT

सहरसा। बिहार में सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिरंगा चौक इलाके के गजला मुहल्ले में स्थित एक बेकरी हाउस में आज तड़के करीब तीन बजे अचानक आग लग गयी।

आग ने देखते ही देखते ही पूरी फैक्ट्री का अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात होने के कारण घटना के वक्त फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।

सूत्रों ने बताया कि घटना में दो लाख रुपये की नगदी के अलावा करीब दस लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया है। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News