देवरिया में लूट के मामले में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे 15 हजार रूपये के इनामी बदमाश को आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2020-02-09 23:04 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे 15 हजार रूपये के इनामी बदमाश को आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर 2018 को शहर निवासी सुरेन्द्र मोहन स्कूटी से आ रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने कोतवाली रोड के पास से असलहे के बलपर उनकी स्कूटी में रखे डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बृजमोहन उर्फ बड़े का नाम प्रकाश में आया था, जिसकी गिरफ्तारी सदर कोतवाली क्षेत्र से की गई। इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News