फैशन टीवी शो की निर्माता बनीं डिजाइनर सोनालिका प्रधान

अभिनेता विश्वजित प्रधान की पत्नी व फैशन डिजाइनर सोनालिका प्रधान आस्ट्रेलिया में फैशन रियलिटी शो 'डिजाइनर्स डेरी विद सोनालिका प्रधान' के जरिए निर्माता बन गई;

Update: 2017-09-03 12:36 GMT

मुंबई।अभिनेता विश्वजित प्रधान की पत्नी व फैशन डिजाइनर सोनालिका प्रधान आस्ट्रेलिया में फैशन रियलिटी शो 'डिजाइनर्स डेरी विद सोनालिका प्रधान' के जरिए निर्माता बन गई हैं। 

सोनालिका ने अपने बयान में कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि आस्ट्रेलिया में लोग भारतीय परिधान पसंद कर रहे हैं। इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।"

उन्होंने कहा कि उनके शो में दिखाया जाएगा कि मौजूदा दौर के फैशन के साथ आकर्षक व्यक्तित्व पाना कितना आसान है। 

विश्वजित 'मर्यादा : लेकिन कब तक?' और 'एक बूंद इश्क' जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं।
 

Tags:    

Similar News