आरएसएस के कार्यक्रम में देशबन्धु संवाददाता गजेंद्र इंगले सम्मानित

आरएसएस ग्वालियर की जिला व नगर प्रचार समिति द्वारा पत्रकारों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया;

Update: 2023-05-29 09:09 GMT
ग्वालियर। आरएसएस ग्वालियर की जिला व नगर प्रचार समिति द्वारा पत्रकारों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में  अतिथि श्रीमती कादंबरी आर कवियत्री एवं साहित्यकार, मुख्य वक्ता श्री निरुपम जी नेवासकर लश्कर जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पी लोकेंद्र जी राजपूत मध्य भारत सहा प्रांत प्रचार प्रमुख, व्याख्याता माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय मंचासीन रहे। 
 
 
इस कार्यक्रम में देशबन्धु के विशेष संवाददाता गजेन्द्र इंगले, शब्दशक्ती के प्रवीण दुबे, दैनिक भास्कर के यूनिट हेड मनीष शर्मा, नई दुनिया के हेल्थ रिपोर्टर अजय उपाध्याय, ग्वालियर हलचल के चेतन मोरे व फोटो ग्राफर जय सिंह सिकरवार को पट्टिका वी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 
 
 
इस अवसर पर मुख्य वक्ता निरुपम नेवास्कर ने नारद जी के जीवन मूल्यों प्र प्रकाश डाला। और बताया कि नारद सूचना का आदान प्रदान करते थे। साथ ही सृष्टि व जन हित में समाधान परख कार्य करते थे। उनके अंदर विपप्ती समाधान की भी क्षमता थी। आज पत्रकारों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए। नारद ने है रतनाकर डाकू का हृदय परिवर्तन कर उसे बाल्मीकि संत बना दिया था। इसी प्रकार समाज में भी बुरे विचार वाले लोगों के हृदय परिवर्तन का दायित्व पत्रकारों को निभाना चाहिए। 
 

Full View

Tags:    

Similar News