लंबित परीक्षण रिपोर्ट पर डेरेक ओ ब्रायन की कोई प्रतिक्रिया नहीं: धनखड़

धनखड़ : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एवं सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक परीक्षणों के परिणाम लंबित रहने के बारे में पूछे गये सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है।;

Update: 2020-06-02 12:55 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एवं सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कोरोना वायरस के 40 हजार से अधिक परीक्षणों के परिणाम लंबित रहने के बारे में पूछे गये सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है।

श्री धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए ट्वीट कर कहा, “ 40 हजार से अधिक परीक्षणों के परिणाम लंबित रहने को लेकर डेरेक ओ ब्रायन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं।” उन्होंने सोमवार को श्री डेरेक ओ ब्रायन से राज्य में लंबित परीक्षण परिणामों के बारे में जानकारी मांगी थी।

श्री धनखड़ ने कहा, “मैंने 40 हजार से अधिक का आंकड़ा मुख्य सचिव को दिया है। बेहद चिंताजनक स्थिति है। परीक्षण के परिणामों में इतनी देरी से परीक्षण का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता।”

No response @derekobrienmp as to pending results of over 40,000 test report @MamataOfficial.

Throw light -Has any opposition MP or Senior Leader been spared from involvement in criminal cases !

Why immunity cover from criminal actions and free run to-you know whom !!(1/2)

— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) June 2, 2020

तृणमूल सांसद ने रविवार को ट्वीट किया था,“बंगाल ने दो लाख से अधिक परीक्षण किए हैं, लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने की दर 39 प्रतिशत है।”

उन्होंने श्री धनखड़ के एक ट्वीट के जवाब में कहा, “हां, धनखड़ जी, हम राज्य की चिंताजनक स्थिति के बारे में जानते हैं। भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई अपने सांसदों और राजनेताओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाना बना रही है जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में स्थिति अधिक खराब है जहां भाजपा इतने लंबे समय से शासन कर रही है और अब भी विफल है।”

गौरतलब है कि बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 271 नए मामलों की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या 7772 हो गयी तथा आठ लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 253 हो गया। राज्य में फिलहाल 3141 सक्रिय मामले हैं।

राज्य में कुल 41 परीक्षण प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News