उप चुनाव: जदयू  दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगा

बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राज्य की दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए 11 मार्च होने वाले उप चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा।;

Update: 2018-02-10 18:08 GMT

पटना। बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) राज्य की दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए 11 मार्च होने वाले उप चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगा। 

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी राज्य के दो विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद और भभुआ तथा अररिया लोकसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं वहां से पार्टी का कोई सांसद या विधायक नहीं है, ऐसे में जदयू चुनाव लड़ना नहीं चाहता। 

उल्लेखनीय है कि बिहार के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुद्रिका सिंह यादव, भभुआ से भारतीय जनता पार्टी के आनंद भूषण पांडेय और अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद के मोहम्मद तस्लीमउद्दीन के निधन के कारण इन क्षेत्रों में 11 मार्च को उप चुनाव होगा। 

Tags:    

Similar News