औषधि मानक संगठन के उप नियंत्रक निलंबित
सरकार ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के मुख्यालय में तैनात उप औषधि नियंत्रक डा. नरेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-18 13:07 GMT
नयी दिल्ली । सरकार ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के मुख्यालय में तैनात उप औषधि नियंत्रक डा. नरेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज यहां बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरोे ने भ्रष्टाचार के एक मामले में डा. शर्मा को 16 अगस्त को पकड़ा और हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी है।
मंत्रालय के अनुसार इसके बाद डा. शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि औषधि मानक संगठन भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।