कृषि उपज मंडी का उपयंत्री रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में खरगोन के कृषि विपणन बोर्ड में पदस्थ एक उपयंत्री को आज दोपहर इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।;
खरगोन। मध्यप्रदेश में खरगोन के कृषि विपणन बोर्ड में पदस्थ एक उपयंत्री को आज दोपहर इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर की लोकायुक्त पुलिस के दल ने यहां मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड की तकनीकी शाखा में पदस्थ उपयंत्री नरेंद्र बागदरे को कार्यालय में ही 50 हजार रूपयें की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सूत्राें के अनुसार उपयंत्री ने फरियादी नीरज पाटीदार द्वारा मंडलेश्वर तथा बबलाई स्थित कृषि उपज उप मंडी में कराए गए 18 लाख रूपये के प्लेटफॉर्म तथा बाऊंड्रीवाल निर्माण कार्य की राशि के भुगतान के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में मिली शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज उपयंत्री को रिश्वत की राशि लेते हुये गिरफ्तार किया है।