अमेरिकी डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टीन अपने पद से देंगे इस्तीफा
अमेरिका के डिप्टी अटॉर्नी जनरल रोड रोसेंस्टीन ने कहा कि वह अपने पद से 11 मई को इस्तीफा देंगे
By : एजेंसी
Update: 2019-04-30 12:40 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका के डिप्टी अटॉर्नी जनरल रोड रोसेंस्टीन ने कहा कि वह अपने पद से 11 मई को इस्तीफा देंगे।
रोसेंस्टीन ने सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप को भेजे पत्र में कहा, “मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जो 11 मई से प्रभावी होगा। मुझे इस सेवा का अवसर देने के लिए मैं आपका आभारी हूं।”
उल्लेखनीय है कि रोसेंस्टीन ने रुस की जांच का नेतृत्व करने के लिए रॉर्बट मुलर को विशेष वकील के रुप में नियुक्त किया था।