अजमेर की आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिये 25 नवम्बर को होने जा रहे मतदान के लिए आज अजमेर की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी की गई।;

Update: 2023-11-24 17:01 GMT

अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिये 25 नवम्बर को होने जा रहे मतदान के लिए आज अजमेर की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी की गई।
अजमेर जिला एकीकृत के तहत आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए अजमेर के नसीराबाद रोड के माखुपुरा स्थित राजकीय पोलोटैक्निक महाविद्यालय से मतदान दलों को जिलानिर्वाचन अधिकारी डा. भारती दीक्षित के निर्देशन में रवाना किया गया ।
अजमेर एकीकृत के किशनगंढ़, ब्यावर, मसूदा,
केकड़ी के दलों को पहले राऊंड में तथा पुष्कर, नसीराबाद , अजमेर उत्तर व अजमेर दक्षिण के मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण के बाद रवाना किया गया ।
डा. दीक्षित ने बताया कि सभी मतदान दल सायं
5 बजे तक अपने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच सुनिश्चित कर रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां मतदान के लिये कर ली गई है मतदान कल सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा । जो मतदाता अन्तिम समय पर मतदान केंद्र पर प्रवेश ले लेगा , उसे मताधिकार का प्रयोग करने दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News