बिजली विभाग ने डिफॉल्टर घोषित किए 50 बकाएदार

 बकाएदार उपभोक्ताओं से रिकवरी के लिए अब विद्युत विभाग ने नया तरीका इजाद कर लिया है;

Update: 2017-12-11 13:05 GMT

नोएडा।  बकाएदार उपभोक्ताओं से रिकवरी के लिए अब विद्युत विभाग ने नया तरीका इजाद कर लिया है।  विभाग ने अपने बड़े बकाएदारों को एरिया के हिसाब से डिफॉल्टर घोषित कर एक लिस्ट जारी की है। जिसमें दादरी क्षेत्र के 50 बड़े बकाएदारों के नाम शामिल है। विभाग ने अब इन उपभोक्ताओं के नाम की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है।

एससी राकेश कुमार ने बताया कि अब जोन के हिसाब से सभी बड़े बिजली बिल बकाएदारों को लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें सबसे पहले दादरी जोन की लिस्ट जारी की है। इसमें 50 बिजली के बड़े बकाएदारों के नाम पर उन पर बकाया बिल की लिस्ट जारी की गई है। विभाग उनसे वसूली के प्रयास कर रहा है।

वहीं आपकों बता दें कि इन बकायेदारों पर विद्युत विभाग का करीब 50 लाख रुपये से भी ज्यादा बकाया है। यहीं कारण है कि इन बकायेदारों के तय समय में विभाग को भुगतान न करने पर डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। विभाग ने यह कदम बकाएदारों से अपना बकाया वसूलने के लिए उठाया है। आपकों बता दें कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपना बकाया वसूलने के लिए हर संभव कदम उठाने का फैसला कर लिया है। विभाग द्घारा इसके लिए बकायेदारों को पहले नोटिस दिया गया।

नोटिस के बाद भी बकाया न जमा करने के बाद विभागिय अधिकारियों ने कनेक्शन काटने से लेकर घर घर जाकर वसूली और कैंप लगवाकर बिल जमा करने के लिए बकायेदारों को सुविधा दी है। इसके बाद भी बकाया जमा न करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को डिफॉल्टर घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News