देवरिया में मोबाइल चार्ज करते छात्र की करंट से मौत
देवरिया ! उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र में रविवार को मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-10 03:59 GMT
देवरिया ! उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र में रविवार को मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, लार थाना क्षेत्र के बरडिहा परशुराम निवासी सत्येंद्र कनौजिया (18) मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर बोर्ड में लगा रहा था, तभी उसके हाथ में करंट लग गया। इससे वह बेहोश हो गया।
उन्होंने बताया कि परिजन छात्र को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।