वाराणसी केंद्रीय कारागार में देवरिया के कैदी ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश में वाराणसी केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।;

Update: 2020-02-09 12:56 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी केंद्रीय कारागार में उम्र कैद की सजा काट रहे एक कैदी ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि देवरिया के गौरी बाजार इलाके का निवासी चंद्रशेखर यादव हत्या के एक मामले में उम्र कैद की सजा में यहां केंद्रीय कारागार में बंद था। शुरुआती जांच में उसके फांसी लगाकर जान देने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पायेगा।

घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है।

Full View

Tags:    

Similar News