दिल्ली में घना कोहरा, हवाई यातायात प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण आज सुबह करीब साढ़े तीन घंटे तक विमानों का प्रस्थान लगभग पूरी तरह बंद रहा;

Update: 2019-01-18 13:03 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण आज सुबह करीब साढ़े तीन घंटे तक विमानों का प्रस्थान लगभग पूरी तरह बंद रहा। 

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से कैट 3सी लागू हो गया और करीब साढ़े नौ बजे तक यह स्थिति बनी रही। इस दौरान बेहद कम दृश्यता के कारण विमानों का प्रस्थान रोक देना पड़ा। बीच-बीच में हालाँकि एकाध उड़ानें जारी रहीं।

इस बीच दो विमानों को उतरने के लिए अन्यत्र भेजा गया।

कई घंटों के लिए उड़ानों में देरी होने की वजह से बड़ी संख्या में विमानों की रवानगी में देरी हुई।

 

Full View

Tags:    

Similar News