कोहरे के कारण विमान सेवा प्रभावित
दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण आज सुबह कई घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित रहीं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-03 10:51 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण आज सुबह कई घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित रहीं। कतर की राजधानी दोहा से आने वाली एक उड़ान को दिल्ली की बजाय नजदीकी हवाई अड्डे की तरफ मोड़ दिया गया।
इसके अलावा दिल्ली से जाने वाली कम से कम आठ घरेलू तथा दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के देरी से आने की सूचना है। दिल्ली हवाई अड्डे पर आज तड़के दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गयी थी।