डेंगू को पछाड़ मलेरिया निकला आगे, इस हफ्ते सामने आए 125 मामले
राजधानी में मच्छरजनित रोगों को लेकर जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक जहां डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में कमी आई है वहीं, मलेरिया के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है;
नई दिल्ली। राजधानी में मच्छरजनित रोगों को लेकर जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक जहां डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में कमी आई है वहीं, मलेरिया के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। सप्ताह-दर-सप्ताह आने वाली रिपोर्टों में मलेरिया का आतंक बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस साल जुलाई माह के पहले सप्ताह में मलेरिया से संक्रमित मरीजों की संख्या 125 तक जा पहुंची है इनमें से 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा डेंगू व चिकनगुनिया का आतंक भी जारी है। डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 99 और चिकनगुनिया के मरीज 153 तक जा पहुंचे हैं।
दिल्ली एनसीआर में मलेरिया के 125 मामले दर्ज हो चुके हैं। 12 मामले तो बीते सप्ताह ही दर्ज किए गए हैं। मच्छरजनित रोगों के आंकड़ों की रिपोर्ट देने वाली नोडल एजेंसी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुताबिक ये सभी आंकड़े बीते 1 जुलाई तक के हैं।
बीते सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस समय तक साल 2016 में 71, साल 2015 में 53 व साल 2014 के दौरान 97 मामले सामने आए थे। पिछले साल इस बीमारी ने 17 लोगों की जिंदगी को लील लिया था हालांकि इस साल अभी इन मच्छरजनित बीमारियों से किसी की मौत की कोई घटना सामने नहीं आई है। डेंगू के आंकड़ों की रिपोर्ट देने वाली नोडल एजेंसी साउथ एमसीडी के अनुसार डेंगू के 55 मामले दिल्ली व 44 मामले दिल्ली से बाहर के हैं।
हालांकि, दिल्ली के तीनों नगर निगम इन बीमारियों को लेकर चौकसी बरतने का दावा कर रहे हैं। इसके मुताबिक बीते सप्ताह के दौरान जहां 3987 स्थानों पर डेंगू के लार्वा पाए जाने पर मुकदमे दर्ज कराए गए वहीं, 46184 लोगों के खिलाफ लीगल नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा 200795 घरों में मच्छरनाशक स्प्रे करने का भी निगम ने दावा किया है।