साढ़े पांच हजार जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन में साढ़े पांच हजार से ज्यादा जगहों पर डेंगू के लार्वा मिला है;
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा दक्षिणी जोन में साढ़े पांच हजार से ज्यादा जगहों पर डेंगू के लार्वा मिला है। सबसे ज्यादा लार्वा महापौर नीमा भगत के इलाके में मिला है। हालांकि, अधिकारियों के अनुसारए डेंगू का लार्वा ज्यादा जगहों पर मिलने का मतलब है कि इन इलाकों में डीबीसी वर्कर काम मुस्तैदी से कर रहे हैं। जितनी ब्रीडिंग पकड़ में आएगीए डेंगू पर काबू पाना उतना ही आसान होगा।
डेंगू व मलेरिया पर रोकथाम के लिए कड़कड़डूमा स्थित नगर निगम शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के कार्यालय में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट सौंपते हुए यह जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता निगम उपायुक्त अतीक अहमद ने की। निगम उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार इलाके का दौरा कर डेंगू की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी तक डेंगू के चार और चिकनगुनिया के पांच मामले सामने आए हैं। डेंगू का लार्वा न पनपे इसके लिए संबंधित विभागों व लोगों को लीगल नोटिस दिए जा रहे हैं।