अजमेर में उर्स में देंगों का ठेका तीन करोड़ रुपये में छूटा
राजस्थान में अजमेर में ख्वाजा साहब के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर दोनों देगों का ठेका दो करोड़ 94 लाख रुपये में छूटा।;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर में ख्वाजा साहब के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर दोनों देगों का ठेका दो करोड़ 94 लाख रुपये में छूटा।
ख्वाजा साहब की दरगाह में कल आधी रात चली बोली के बाद खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगान एवं अंजुमन शेखजादगान के पदाधिकारयों ने ठेका छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि वर्तमान ठेका पिछले वर्ष की तुलना में 36 लाख रुपये कम है। अंजुमन सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष ठेका तीन करोड़ 30 लाख रूपये में हुआ था, लेकिन इस बार देश में मौजूदा माहौल को देखते हुए जायरीनों में कमी आने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है, लिहाजा सैय्यद लियाकत हुसैन मोतीवाला और शेखजादा इफ्तार चिश्ती एण्ड पार्टी ने अंतिम बोली दो करोड़ 94 लाख रुपये लगाई। यह ठेका 25 दिनों के लिये है। इस ठेके में 15 दिन उर्स और 10 पुष्कर मेला के रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि दरगाह में बुलंद दरवाजे के अंदर बादशाह अकबर द्वारा स्थापित बड़ी एवं छोटी दो देगें हैं जहां पूरे साल जायरीनों के लिये तबर्रुक पकाया जाता है। मेला का झंडा 20 फरवरी को चढ़ाया जायेगा।