छेड़छाड़ के मामले में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्राओं का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर आज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है।;

Update: 2017-10-14 13:28 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर आज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कुलपति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। 
आंदोलनकारी छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि कल दिनदहाड़े एमबीए की छात्रा के साथ बाहरी बदमाशों ने छेड़छाड़ की। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की गयी। अधिकारियों ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में कहीं भी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम नहीं है। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाये गये हैं। बाहरी व्यक्ति परिसर में घुसकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ तथा छात्रों के साथ मारपीट करते रहे हैं। 

गौरतलब है कि पूर्वाचल विश्वविद्यालय के आईबीएम भवन में कल सुबह तीन मनचलों ने मैनेजमेंट अन्तिम वर्ष की छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा के शोर मचाने पर कक्षाओं से निकलकर आये छात्रों के आने से पहले आरोपी भाग निकले। इस घटना के बाद छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया और आईबीएस भवन का मुख्य चैनल बंदकर कक्षाओं को चलने नही दिया। विद्यार्थी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। 

चीफ प्रॉक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर छात्रों को शांत किया था। शाम तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने से विद्यार्थी नाराज थे।  विद्यार्थियों ने अाज विश्वविद्यालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की। 

Tags:    

Similar News