राजस्थान में नागरिकता कानून के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन

 राजस्थान में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में कई स्थानों पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित कई संगठनों ने रैली निकाली और ज्ञापन दिए;

Update: 2019-12-20 01:23 GMT

जयपुर। राजस्थान में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में कई स्थानों पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सहित कई संगठनों ने रैली निकाली और ज्ञापन दिए।

जयपुर में सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई (एमएल ) और जन संगठनों ने विशाल रैली निकालकर,जिलाधीश कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कलेक्ट्रेट पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने नागरिक कानून में संशोधन को सरकार की विभाजनकारी नीति बताते हुए कहा कि इससे वर्षों से चली आ रही सौहार्दपूर्ण परम्परा को धक्का लगा है।

बाद में सभी ने संविधान की शपथ भी ली। इस सभा में उस समय कुछ व्यवधान भी आया जब नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक नारेबाजी करने लगे। बाद में स्थिति सामान्य हो गयी। जयपुर के अलावा सीकर में भी सीएए के खिलाफ माकपा सहित वामपंथी दलों ने जाट बाजार से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की की मांग की गयी। जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान यातायात बाधित हुआ।

दूसरी ओर जयपुर, कोटा और बीकानेर में सीएए के समर्थन में भी प्रदर्शन हुए। जयपुर में स्टेच्यु सर्किल पर प्रदर्शन किया गया तथा स्टेचू सर्किल से रैली निकालकर हाईकोर्ट सर्किल होती हुई अमर जवान ज्योति पहुंची और समर्थन में नारेबाजी की गयी।

कोटा में भी सीएए के समर्थकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। बीकानेर में जेल रोड से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गयी।

Full View

Tags:    

Similar News