चंडीगढ़ में पत्रकारों का हत्याआें के खिलाफ प्रदर्शन

पत्रकारों की हत्याओं, उन पर हो रहे हमलों और उन्हें मिल रही धमकियों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने आज यहां प्रदर्शन किया;

Update: 2017-10-02 23:41 GMT

चंडीगढ़। पत्रकारों की हत्याओं, उन पर हो रहे हमलों और उन्हें मिल रही धमकियों के खिलाफ चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने आज यहां प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पत्रकारों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष साैरभ दुग्गल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण ही है कि सरकार की आलोचनात्मक सोशल मीडिया पोस्ट कोे ‘लाइक‘ करने वालों को जेल में डाला जा रहा है लेकिन पत्रकारों के हत्यारे स्वतंत्र घूम रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार विपिन पब्बी ने कहा कि असहिष्णुता बढ़ रही है, हेट मेल, एसएमएस मिलना रूटीन हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी 46 ऐसे लोगों को फालो कर रहे हैं जिनका काम नियमित रूप से हेटमेल भेजना है। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि प्रेस एकजुट हो।
 

Full View


 

Tags:    

Similar News