सीएबी के खिलाफ प्रदर्शन से असम में जनजीवन प्रभावित

प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया है तथा कई जगहों पर पुलिस एंव सुरक्षा बलों के साथ झड़पों की भी खबरें हैं।;

Update: 2019-12-10 13:31 GMT

गुवाहटी। संसद में सोमवार को पारित किये गए नागरिक संशोधन विधेयक (सीएबी) के खिलाफ नार्थ ईस्ट छात्र संघ (एनईएसओ) के बंद के आह्वान से असम में जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है तथा कई राजनितिक दलों तथा संगठनों ने बंद का समर्थन किया है।

प्रदर्शनकारियों ने विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए टायरों को आग के हवाले कर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है। प्रदर्शनकारी रेल पटरी पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं जिसकी वजह से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।

प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचाया है तथा कई जगहों पर पुलिस एंव सुरक्षा बलों के साथ झड़पों की भी खबरें हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा में सीएबी विधेयक के पारित होने के बाद से उत्तर पूर्व के कई राज्यों में इस विधेयक का विरोध किया जा रहा है। इस विधेयक को बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News