नोटबंदी और जीएसटी तब कामयाब होती जब जनता पीठ थपथपाती: लालू
लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी और जीएसटी की सफलता को लेकर केन्द्र सरकार के दावों को नकारते हुए आज कहा कि यह तब कामयाब मानी जाती जब इसका डंका भाजपा नहीं बल्कि देश की जनता बजाती। ;
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की सफलता को लेकर केन्द्र सरकार के दावों को नकारते हुए आज कहा कि यह तब कामयाब मानी जाती जब इसका डंका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नहीं बल्कि देश की जनता बजाती।
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर एक बार फिर हमला बोलते हुए लिखा, “नोटबंदी और जीएसटी तब कामयाब मानी जाती जब इसका डंका जनता बजाती भाजपा नहीं। इन्हें ख़ुद की पीठ थपथपानी नहीं पड़ती जनता ख़ुद इनकी पीठ थपथपाती।”
नोटबंदी और GST तब कामयाब मानी जाती जब इसका डंका जनता बजाती भाजपा नहीं। इन्हें ख़ुद की पीठ थपथपानी नहीं पड़ती जनता ख़ुद इनकी पीठ थपथपाती।
इससे पूर्व नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर लालू ने इसे ‘अहंकार संतुष्टि बताया था। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की अहंकार संतुष्टि की वजह से देश के 150 बेकसूर लोगों की बलि ली गई। उन्होंने नोटबंदी को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा था कि नोटबंदी की वजह से अमीरों का कालाधन सफेद हो गया और गरीब परेशान हुए।