दिल्ली में लोकतंत्र की जीत : ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया;

Update: 2020-02-11 17:14 GMT

कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी जीत को लोकतंत्र की जीत बताया और कहा कि देश की राजधानी के लोग बांटने और नफरत वाली राजनीति नहीं चाहते। ममता बनर्जी ने आप सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी पार्टी की जबर्दस्त जीत के लिए फोन पर बधाई दी। ममता बनर्जी ने बाद में मीडिया से कहा कि भाजपा अब हर चुनाव हार रही है।

उन्होंने कहा, "दिल्ली में लोकतंत्र की जीत हुई है। भाजपा हर जगह हर चुनाव हार रही है। लोग विभाजन की राजनीति नहीं चाहते।"

Full View

Tags:    

Similar News