राज्यसभा में मॉब लिंचिंग रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग
देश में मॉब लिंचिंग- “भीड़ द्वारा पीट पीट कर मारने” की बढ़ती घटनाओं पर आज राज्यसभा में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाने की मांग की गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-07-24 13:45 GMT
नयी दिल्ली। देश में मॉब लिंचिंग- “भीड़ द्वारा पीट पीट कर मारने” की बढ़ती घटनाओं पर आज राज्यसभा में गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाने की मांग की गयी।
तृणमूल कांग्रेस की शांता छेत्री ने सदन में शून्यकाल के दौरान अलवर में एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या करने का मामला उठाया और कहा कि इसे एक सख्त कानून के जरिए रोका जा सकता था। उन्हाेंने कहा कि देश भर में भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं और इन्हें रोकने के लिए गंभीरता से सोचा जाना चाहिए।
उन्हाेंने कहा कि सरकार को इस संबंध में एक कानून बनाना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
...........