एएसपी को बर्खास्त करने की मांग
विगत दिनों ग्राम गिरवर का सरपंच बलदेव सिंह कवर अपहरण की गई नाबालिग लड़की की रिपोर्ट दर्ज कराने उसके मां बाप के साथ थाने गौरेला पहुंचा था;
गौरेला। विगत दिनों ग्राम गिरवर का सरपंच बलदेव सिंह कवर अपहरण की गई नाबालिग लड़की की रिपोर्ट दर्ज कराने उसके मां बाप के साथ थाने गौरेला पहुंचा था तभी वह पहुची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के द्वारा मारपीट करने को आरोप को लेकर अतिरिक्त कलेक्टर कार्यालय के सामने शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बृजलाल राठौर के द्वारा जमकर पुलिस प्रशासन को कोसा साथ ही यह भी बोला की समस्त पुलिस कर्मचारी ऐसे नहीं है जिस प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सरपंच के साथ मारपीट की उसका सरपंच संघ के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी विरोध किया। वरिष्ठ अधिवक्ता मदन लाल गुप्ता ने भी पुलिस एवम जनता के बीच समन्वय की बात कही साथ ही ये भी बताया कि शायद प्रशासन को जनता की ताकत का अंदाज़ा नही है , जिसमे प्रमुख रूप से ज प गौरेला अध्यक्ष पवन पैकरा , सरपंच संघ अध्यक्ष गजमती भानू, पार्षद मुकेश दुबे , राम प्रकाश ठाकुर, अनुपम गुप्ता ,सरपंच छोटे लाल ,बलदेव सिंह, पूरन सिंह , मुरली यादव, दुर्गेश राठौर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवम आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे ।
बचते नजर आये सत्ता पक्ष के लोग
धरना स्थल के समीप ही बीजेपी के पदाधिकारि धरना स्थल से बचते नज़र आये, पूछने पर बोले कि बीजेपी का कार्यक्रम नही है इसलिए हम नही जा रहे है कुछ सरपंच सहित जप उपाध्यक्ष सहित एसडीओपी को सौपा साथ मे न होने के लिए ज्ञापन , ज्ञापन में उल्लेख है बृजलाल राठौर गांव गिरवर सरपंच संग के नाम पर ज्ञापन एवं आवश्यक पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है जिसमें जनपद सदस्य भरत राठौड़ के ऊपर बलात्कार का मामला दर्ज करने का दवा दिया जा रहा है ज्ञापन में यह भी जानकारी दी गई गौरेला पुलिस द्वारा जांच की गई जिसमें भरत राठोर देसी नहीं पाएगा जिसका विरोध स्वरूप जापान पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया गया जिसमें मुख्य रुप से जनपद उपाध्यक्ष विजय राठौर जनपद सदस्य न्यू सा जनपद अध्यक्ष मरवाही पार्षद संदीप जायसवाल पार्षद भारतीय साहू उपाध्यक्ष निलेश साहू एवं अन्य लोगों ने ज्ञापन में उपस्थित थे।