केजरीवाल से मांग, टॉयलेट-एक प्रेम कथा को किया जाए टैक्स फ्री

अभिनेता अक्षय कुमार की फि ल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग शुरू हो गई है;

Update: 2017-08-15 00:54 GMT

नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग शुरू हो गई है।

भाजपा नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को समर्पित यह फिल्म समाजिक सरोकार का समर्थन करती है।

टॉयलेट-एक प्रेम कथा स्वच्छता एवं शौचालय की सुविधा पर केन्द्रित एक कहानी है। ज्यादातर जनमानस पर यह फिल्म अपनी अमिट छाप तभी छोड़ सकती है जब इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें। इसी को ध्यान में रखते हुये यह मांग उठाई गई है।

प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, रविन्द्र गुप्ता एवं श्री राजेश भाटिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को आज पत्र लिखा और मांग की है कि मनोरंजन कर से मुक्त किया जाये जिससे कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान को बल मिले।

Tags:    

Similar News