स्कूल की मान्यता रद्द करने और हत्या का जुर्म दर्ज करने की मांग
नगर के कमला नेहरू पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करते हुए स्कूल प्रबंधन के विरूद्व हत्या का मामला दर्ज करने के लिए मृतिका की मां हरिता यादव ने पुलिस को आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है;
खरसिया। नगर के कमला नेहरू पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द करते हुए स्कूल प्रबंधन के विरूद्व हत्या का मामला दर्ज करने के लिए मृतिका की मां हरिता यादव एवं जोगी कांग्रेस के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिये गए आवेदन में कहा गया है कि खरसिया नगर क दीनदयाल आवासीय परिसर में स्थित निजी विद्यालय कमला नेहरू पब्लिक स्कूल जिसके संचालक अशोक अग्रवाल है। उक्त स्कूल की छात्रा कु. प्रीति यादव पिता विजय यादव जिसका 17 जुलाई 2017 को स्कूल की छत से गिरने से मौत हो गई है।
उक्त छात्रा को स्कूल प्रबंधन द्वारा अपमानित किया गया है। जिस कारण से नाबालिग छात्रा ने अपनी जान दे दी। ऐसे स्कूल प्रबंधन के मुखिया के विरूद्व तत्काल हत्या का मामला दर्ज कराने हेतु संबंधित थाना को निर्देषित करने की मांग की है। वहीं आवासीय परिसर में संचालित स्कूल जो कि नियम विरूद्व ढ़ंग से संचालित है।
यह स्कूल तीन मंजिला भवन में संचालित है। जिसका कोई अनुमति नगर पालिका से नही है और न ही स्कूल का कोई खेल मैदान है। वहीं इसी स्कूल परिसर में स्कूल प्रबंधन द्वारा फ्लेक्स मशीन का संचालन किया जाता है। जिसमें जहरीला गैस युक्त रंगों का प्रयोग होता है।
जिससे इस स्कुल में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर पड़ता है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से छात्रा की मौत हुई है। इस लिए मृतिका के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाया जाना उचित होगा। एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान चलाकर बेटियों की रक्षा करने का अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर कमला नेहरू स्कूल के स्कूल प्रबंधन द्वारा एक बेटी की जीवनलीला समाप्त कर दी गइ्र है। इसलिए स्कूल प्रबंधन के मुखिया के विरूद्व तत्काल हत्या का मामला दर्ज करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द किया जाना जनहित एवं छात्रहित में उचित होगा। यदि इस ओर शीघ्र कार्यवाही नहीं किया गया तो जनता कांग्रेस जोगी आंदोलन करने को बाध्य होगी।