बेगूसराय में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की मांग
बिहार के बेगूसराय यानी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के इलाके में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाने की मांग की गई है;
नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय यानी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के इलाके में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाने की मांग की गई है। यह मांग बिहार के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई है। जनस्वास्थ्य के कार्यो से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने कहा कि महामारी के इस दौर में बेगूसराय में बेहतर चिकित्सा सुविधा का अभाव है, जबकि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य अवसंरचना पर जोर दे रहे हैं।
उन्होंने का कि बेगूसराय में इंडियन ऑयल कारपोरेशन, एनटीपीसी और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर जैसे कई सार्वजनिक क्षेत्रके उपक्रम हैं, जो सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की स्थापना का खर्च वहन कर सकते हैं।
अजय कुमार ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उप्रक्रमों और केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान व आर.के. सिंह को पत्र लिखकर अस्पताल की स्थापना की मांग की है। क्षेत्रीय निवासियों ने भी इलाके में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल की मांग की है।