अनिला को मंत्री बनाने की मांग

डौंडी लोहारा ब्लॉक से दूसरी बार प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत कर आने वाली आदिवासी महिला को छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने की पुरजोर मांग की है;

Update: 2018-12-23 14:51 GMT

बालोद। डौंडीलोहारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को 33 हजार के बड़े अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार कांग्रेस से विधायक बनने वाली अनिला भेड़िया को मंत्री बनाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। बालोद जिला महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद  विद्या शर्मा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल  वोरा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर इसकी मांग की है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए विद्या शर्मा ने बताया कि अनिला भेड़िया को मंत्री बनाने की मांग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कर रहे है लोहारा सीट से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी की चुनौती होने के बावजूद भी इतने अधिक रिकॉर्ड अंतरों से जीत दर्ज करना व्यक्ति की लोकप्रियता को दर्शाता है।

आगे  कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े आदिवासी क्षेत्र डौंडी लोहारा ब्लॉक से दूसरी बार प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत कर आने वाली आदिवासी महिला को छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने की पुरजोर मांग की है  विद्या शर्मा ने फैक्स कर पत्र में कहा है कि डौंडी लोहारा क्षेत्र में पहले भेड़िया परिवार के स्वर्गीय झुमुक लाल  भेड़िया कद्दावर नेता थे उसके बाद उनकी परिवार की बहू  अनिला भेड़िया जोकि दूसरी बार विधायक चुन के आई है उनको मंत्री पद की जिम्मेदारी दिया जाना  क्षेत्र एवं बालोद जिले के लिए गौरव की बात होगी तथा इससे आदिवासी बाहुल्य इस छेत्र का भी सुव्यवस्थित विकास हो सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News