कर्नाटक विधानसभा की सत्रावधि बढ़ाये जाने की मांग

कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आर वी देशपांडे ने 21 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रहे राज्य विधानसभा के सत्र को तीन सप्ताह और बढ़ाये जाने की मांग की है।;

Update: 2020-09-13 16:00 GMT

बेंगलुरू । कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आर वी देशपांडे ने 21 सितम्बर से प्रारंभ होने जा रहे राज्य विधानसभा के सत्र को तीन सप्ताह और बढ़ाये जाने की मांग की है।

श्री देशपांडे ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19, बाढ़ की स्थिति और ड्रग माफिया जैसे गंभीर मुद्दों के अलावा करीब 35 विधेयक मौजूदा सत्र में पेश होने की संभावना है और इन पर विस्तृत चर्चा के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होगी। इसीलिए सत्रावधि तीन सप्ताह और बढाया जाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News