छग: विधानसभा के बजट सत्र में उठी हेलीकॉप्टर खरीदने की मांग

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज कांग्रेसी विधायकों ने राज्य सरकार के लिए हेलीकाप्टर खरीदने की मांग की;

Update: 2019-02-11 17:14 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सोमवार को कांग्रेसी विधायकों ने राज्य सरकार के लिए हेलीकाप्टर खरीदने की मांग की। राज्य सरकार किराए पर हेलीकाप्टर लेती है।

विमानन विभाग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है। विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उनके पास विभाग की ओर से कोई सुझाव नहीं आया है, और सुझाव आने पर वह इस मुद्दे पर जरूर विचार करेंगे।

कांग्रेसी विधायकों ने कहा कि सरकार जहां एक ओर फिजूल खर्ची पर रोक लगा रही है, वहीं दूसरी ओर किराए के हेलीकाप्टर से यात्रा करने पर राजकीय मद का दोगुना व्यय हो रहा है। 

विधायक अरुण वोरा ने कहा, "एक ही कंपनी ने पिछले तीन सालों से किराए पर अपना हेलीकाप्टर राज्य सरकार को दिया है। इस पूरी प्रक्रिया पर फिर से टेंडर हो, या सरकार अपना स्वयं का हेलीकाप्टर खरीदे। इस पूरे ठेके में सरकार के अबतक 29 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च हो चुका है।"

बिलाईगढ़ से विधायक चंद्रदेव राय ने क्षेत्र में जल संकट का मुद्दा सदन में उठाया। राय ने पीएचई मंत्री रुद्र गुरु से जल संकट से निपटने की स्थिति की जानकारी मांगी।

Full View

Tags:    

Similar News