सोनिया पर टिप्पणी के लिए अर्णब की गिरफ्तारी की मांग

कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और देश में नफरत फैलाने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की;

Update: 2020-04-23 04:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और देश में नफरत फैलाने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।

श्री गोस्वामी ने रिपब्लिक टीवी पर एक लाइव में मंगलवार को कथित रूप से श्रीमती गांधी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि वह पालघर की घटना को लेकर जानबूझकर चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस का कहना है कि टीवी पर जारी इस कार्यक्रम में श्रीमती गांधी के जन्म स्थान को लेकर भी गलत टिप्पणी की गयी।

पार्टी के विधि विभाग के प्रमुख विवेक तन्खा ने बुधवार को कहा कि श्री अर्णब ने इस टीवी कार्यक्रम में लाइव बहस के दौरान श्रीमती गांधी के लिए जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया, वह घिनौनी भाषा थी और इसके लिए उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी देश की प्रमुख राजनेता हैं। वह पांच बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुई हैं और प्रमुख राजनीतिक दल की अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह एक महिला हैं और उनके लिए इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, इसलिए श्री गोस्वामी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर उसे तत्काल हिरासत में लिया जाना चाहिए और उस पर मुकदमा चलना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News