दिल्ली : खाली घर के पास महिला का शव बरामद
महिला का घर नहीं था, घर की देखभाल एक चौकीदार करता था, लेकिन पुलिस पहुंची तो चौकीदार वहां पर मौजूद नहीं था;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-06 18:48 GMT
नई दिल्ली। एक 40 वर्षीय महिला आज एक खाली घर के समीप मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त मेघना यादव ने कहा कि सुबह 9.25 बजे एक फोन आया और बताया गया कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक घर के पीछे के दरवाजे के पास एक शव पड़ा हुआ है।
अधिकारी ने कहा, "यह महिला का घर नहीं था। घर की देखभाल एक चौकीदार करता था, लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वह वहां पर मौजूद नहीं था।"
यादव ने कहा, "उनकी नाक से खून बह रहा था।"