दिल्ली: पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 45 पैसे सस्ता
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 74.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.70 रुपये प्रति लीटर हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 18:14 GMT
नयी दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी गिरावट दर्ज की गई। देश के चार महानगरों में पेट्रोल 40 से 41 पैसे प्रति लीटर और डीजल 45 से 46 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय बाजार में भी नरमी का रुख बना हुआ है। लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा शुक्रवार को 59 डाॅलर प्रति बैरल आ गया।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश 80.38 रुपये और 72.99 रुपये प्रति लीटर रह गये। चेन्नई में पेट्रोल 77.69 रुपये तथा डीजल 73.63 रुपये प्रति लीटर रह गए। कोलकाता में पेट्रोल 76.82 रुपये और डीजल 72.55 रुपये प्रति लीटर बिका।