आप शासन में दिल्लीवासियों को सिर्फ2 फीसद ज्यादा पानी मिला : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान पानी आपूर्ति नेटवर्क में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई;

Update: 2020-02-04 17:47 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के 5 साल के कार्यकाल के दौरान पानी आपूर्ति नेटवर्क में सिर्फ 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 1998 से 2013 के दौरान कांग्रेस सरकार 81 फीसदी आबादी को जलापूर्ति करती थी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया, "आप अपने पांच साल में सिर्फ 2 लाख कनेक्शन दे सकी, जबकि कांग्रेस जब सत्ता से बाहर हुई तो इसने 19.5 लाख कनेक्शन दिए थे। वर्तमान में 21.5 लाख पानी के कनेक्शन है। यह दिखाता है कि केजरीवाल द्वारा किया जा रहा दावा कि उन्होंने 99 फीसदी पानी मुहैया कराया है, गलत है।"

दीक्षित का दावा है कि जब कांग्रेस सत्ता में आई थी, तो दिल्ली को केवल 400 एमजीडी पानी मिलता था, जिसे 2013 में वजीराबाद संयंत्र के माध्यम से 906 एमजीडी तक बढ़ाया गया।

उन्होंने कहा कि पीने के पानी के अलावा, सीवेज सिस्टम भी वर्तमान में भी दयनीय स्थिति में है। कांग्रेस शासन से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 613 एमजीडी थी, लेकिन अब यह घटकर 607 एमजीडी हो गई है।

दीक्षित ने कहा, "इसके मायने हैं कि सीवेज का पानी या तो यमुना जी में जा रहा है या जमीन में जा रहा है, जो दीर्घकालिक रूप से दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News