दिल्लीवासियों ने तीन साल पहले ईमानदार सरकार चुनी: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि दिल्लीवासियों ने तीन साल पहले एक ईमानदार सरकार चुनी;
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि दिल्लीवासियों ने तीन साल पहले एक ईमानदार सरकार चुनी और इस दौरान भ्रष्टाचार में कमी आयी है।
केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा 'तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी।' उन्होंने कहा कि इन तीन वर्षों में 'कई बाधाएं आईं, लेकिन हमने आपके (लोगों) अधिकारों के लिए लड़ाईयां लड़ी और मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं आप।'
तीन साल पहले दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई थी।
अब एक एक पैसा जनता के विकास पे ख़र्च हो रहा है - बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ़्लाइओवर..#3YearsOfAAPGovernance
उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में भ्रष्टाचार में कमी आयी है क्योंकि दिल्ली के लोगों ने एक इमानदार सरकार चुनी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा 'अब एक एक पैसा जनता के विकास पर खर्च हो रहा है- बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, फ्लाइओवर...'।