दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार एसयूवी पलटने से व्यक्ति की मौत

 तेज रफ्तार एक फॉर्च्यूनर एसयूवी के दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक के निकट पलट जाने से इसमें सवार एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2018-06-25 16:55 GMT


गुरुग्राम।  तेज रफ्तार एक फॉर्च्यूनर एसयूवी के दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर राजीव चौक के निकट पलट जाने से इसमें सवार एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और उसका 28 साल का चचेरा भाई बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे में एसयूवी कई बार पलटी खा गई।

मृतक की पहचान विवेक यादव के रूप में की गई है। मृतक गुरुग्राम के एक संपन्न इलाके सिविल लाइंस का निवासी था।

मृतक के गंभीर रूप से घायल चचेरे भाई राहुल यादव को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी बलराज सिंह ने कहा, "दोनों एक निजी कंपनी में काम करते हैं और वे सेक्टर 57 से सोमवार सुबह सिविल लाइंस लौट रहे थे। एसयूवी कई बार पलटी खा गई, क्योंकि इसके आगे का एक टायर फट गया था।"

उन्होंने कहा, "दुर्घटना में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों बुरी तरह एसयूवी में फंस गए थे।"

Full View

Tags:    

Similar News