राज्यसभा में उठा हवाई यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने का मुद्दा, सरकार से ठाेस कदम उठाने की मांग की
भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ए ए रहीम ने बुधवार को राज्यसभा में हवाई यात्रियों की दिक्कतों और उनसे मनमाना किराया वसूलने का मुद्दा उठाया और सरकार से ठाेस कदम उठाने की मांग की;
हवाई यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने का मुद्दा उठा राज्यसभा में
नई दिल्ली। भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के ए ए रहीम ने बुधवार को राज्यसभा में हवाई यात्रियों की दिक्कतों और उनसे मनमाना किराया वसूलने का मुद्दा उठाया और सरकार से ठाेस कदम उठाने की मांग की।
रहीम ने सदन में सभापति की अनुमति से उठाये जाने वाले मामलों के तहत यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि इसके लिए अकेले इंडिगो एयरलाइन जिम्मेदार नहीं है बल्कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की नीतियां भी उतनी ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस लोगों की दिक्कतों का फायदा उठाकर मनमाना किराया वसूल रही हैं। सरकार का एयरलाइंस पर कोई नियंत्रण नहीं है । उन्होंने कहा कि आज उन्होंने स्वयं तिरूवनंतपुरम के लिए टिकट बुक करने की कोशिश की तो इसमें किराया 66 हजार रूपये दिखाया गया है जिसे किसी भी तरीके से उचित नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने सरकार से इसके समाधान की दिशा में कदम उठाने की मांग की। भाजपा के अजीत माधवराव गोपछड़े ने महाराष्ट्र के नांदेड में मानव निर्मित बाढ आपदा के कारण किसानों की परेशानी का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में स्थित श्रीरामसागर परियोजना से आने वाले बैक वाटर के पानी से इन गांवों की आबादी तथा खेती की जमीन डूब जाती है। उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप करे और इन किसानों को सहायता राशि दी जानी चाहिए।
भाजपा के दोरजी त्शेरिंग लेप्चा ने नाथू ला के जरिये चीन के साथ व्यापार के मार्ग को जल्द शुरू किये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि चीन के साथ इस बारे में भारत की सहमति बन गयी है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब शुरू होगा। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को मदद मिलेगी और उनकी वित्तीय हालत सुधरेगी।
भाजपा के हर्ष वर्धन श्रृंगला ने दार्जीलिंग चाय बागानों से जुड़े श्रमिकों की समस्याओं का मुद्दा उठाया ।
उन्होंने कहा कि दस लाख श्रमिक चाय उद्योग से जुड़े हैं। देश में पड़ोसी देशों से कम गुणवत्ता वाली चाय के आयात से दार्जीलिंग चाय का उद्योग प्रभावित हो रहा है जिससे इस उद्योग से जुड़े लोग भी प्रभावित हो रहे हैं।