बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम' खुलासा, वोट चोरी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली में इंदिरा भवन यानी AICC मुख्यालय से एक सनसनीखेज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं;
राहुल गांधी का बड़ा दावा: मतदाता सूची में गड़बड़ी का सबूत पेश करेंगे
- बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का धमाका, वोटर अधिकार यात्रा के बाद बड़ा खुलासा
- राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सियासी हलचल तेज, NDA की बढ़ी चिंता
- 'वोट चोरी' पर राहुल गांधी का वार, बिहार चुनाव से पहले माहौल गरम
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नई दिल्ली में इंदिरा भवन यानी AICC मुख्यालय से एक सनसनीखेज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। सियासी गलियारों में यह अटकलें चरम पर हैं कि इस पीसी में राहुल गांधी कथित तौर पर 'वोट चोरी' और मतदाता सूची में गड़बड़ी से जुड़ा एक 'हाइड्रोजन बम' फोड़ने वाले हैं, जिसका सीधा असर बिहार के चुनावी माहौल पर पड़ सकता है।
जब बिहार में पहले चरण के वोट पड़ने वाले हैं तो उससे पहले से प्रेस कांफ्रेंस और भी अहम हो गई है। जिससे एनडीए की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। कांग्रेस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बड़ी तैयारियां की हैं और संकेत दिए हैं कि यह कोई सामान्य खुलासा नहीं होगा,, खुद राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि महादेवनगर वाला खुलासा तो सिर्फ 'एटम बम' था, असली 'हाइड्रोजन बम' तो वह जल्द फोड़ेंगे,,माना जा रहा है कि यह 'हाइड्रोजन बम' मतदाता अधिकारों के हनन और चुनावी लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में धांधली के ठोस सबूतों से जुड़ा हो सकता है।
राहुल गांधी की 16 दिन लंबी 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन के बाद हो रही यह प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी के खिलाफ उनके आक्रामक तेवरों को और धार दे सकती है। उन्होंने पहले ही आरोप लगाया है कि वोट चोरी के सबूत हम सामने लाकर रहेंगे और जब हमारी सरकार आएगी तो हम चुनाव आयोग को छोड़ेंगे नहीं, बिहार में वोटिंग से पहले यह महा-खुलासा क्या रंग लाएगा, इस पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं। क्या यह 'हाइड्रोजन बम' NDA के लिए बड़ी चुनौती खड़ा करेगा? ये बड़ा सवाल है।