लोकसभा में राहुल गांधी का हमला : चुनाव आयोग पर भाजपा का नियंत्रण

मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-12-10 05:27 GMT

राहुल गांधी बोले- वोट चोरी हो रही है, चुनाव सुधार जरूरी

  • EVM और वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी की मांग, सरकार पर साधा निशाना
  • चुनाव सुधार पर लोकसभा में गरमागरमी, राहुल गांधी ने रखे चार बड़े सुझाव
  • राहुल गांधी का आरोप- सरकार नहीं चाहती पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया

नई दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में वोट चोरी कराई जा रही है और भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। राहुल ने अपने भाषण का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर साझा करते हुए चुनाव सुधार के उपाय भी बताए।

राहुल गांधी के सुझाए चुनाव सुधार

राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव सुधार उसी तरह होंगे, जैसा विपक्ष बार-बार मांग करता रहा है। उन्होंने चार प्रमुख बिंदु रखे:-

  • चुनाव से कम से कम एक महीने पहले मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट सार्वजनिक की जाए।
  • CCTV फुटेज मिटाने वाला कानून तुरंत वापस लिया जाए।
  • विपक्ष को EVM तक पहुंच दी जाए और उसका आर्किटेक्चर सार्वजनिक किया जाए।
  • चुनाव आयुक्तों को सज़ा से बचाने वाला कानून बदला जाए ताकि उनकी मनमानी पर रोक लग सके।

सरकार पर आरोप

राहुल ने कहा कि सरकार इन सुधारों को लागू नहीं करना चाहती, लेकिन विपक्ष हर हाल में इन बदलावों को लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Tags:    

Similar News